Bareilly News: अयोध्या में रामलीला का मंचन करेंगे बरेली के कलाकार

बरेली। अयोध्या में आयोजित होने जा रहे दीपोत्सव-2025 में बरेली के कलाकार भी रामलीला का मंचन करेंगे। इस वर्ष श्रीलंका, इंडोनेशिया, नेपाल और रूस में रामलीला का मंचन करने वाली टोली को आमंत्रित करने के साथ ही देश से विंडरमेयर की रामलीला का चयन किया गया है। इस उपलब्धि को लेकर कलाकार उत्साहित हैं। विंडरमेयर की रामलीला की परिकल्पना दया दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. बृजेश्वर सिंह ने की है। कथावाचक पंडित राधेश्याम की कृति पर आधारित इस रामलीला में रामचरित मानस और छम्मीलाल ढौंडियाल की पहाड़ी रामलीला का संगम भी मिलता है। यह एक संगीतमयी प्रस्तुति है, जिसका मंचन हर वर्ष नवरात्र के अवसर पर किया जाता है।उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की ओर से आए पत्र में डॉ. बृजेश्वर सिंह की कलात्मक उत्कृष्टता और भारतीय संस्कृति में उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें व रंग विनायक रंगमंडल (विंडरमेयर थिएटर) के कलाकारों को अयोध्या आमंत्रित किया गया है। कलाकार 18 अक्तूबर को अयोध्या रवाना होंगे और 19 अक्तूबर को दीपोत्सव के मुख्य सांस्कृतिक खंड में रामलीला प्रस्तुत करेंगे। डॉ. बृजेश्वर सिंह ने कहा कि यह चयन केवल विंडरमेयर के लिए ही नहीं बल्कि बरेली के प्रत्येक रंगकर्मी के लिए गौरव की बात है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: अयोध्या में रामलीला का मंचन करेंगे बरेली के कलाकार #BareillyArtistesToStageRamlilaInAyodhya #SubahSamachar