Bareilly Buldozer Action : आजम खान-तौकर रजा के करीबी की संपत्ति पर दूसरे दिन भी गरजा बुलडोजर

बरेली में सपा नेता सरफराज वली खान और राशिद खान के बरातघरों पर दूसरे दिन भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है। बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) ने बुधवार सुबह फिर से कार्रवाई शुरू कर दी। सुबह 11:33 बजे से दोनों बुलडोजर बरातघरों को ध्वस्त करने में जुट गए हैं। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई मजिस्ट्रेट रामजन्म यादव, बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार और सीओ सिटी तृतीय पंकज कुमार के नेतृत्व में चल रही है। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है। सरफराज वली खान प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खां और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के करीबी बताए जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 15:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly Buldozer Action : आजम खान-तौकर रजा के करीबी की संपत्ति पर दूसरे दिन भी गरजा बुलडोजर #CityStates #UttarPradesh #Bareilly #BdaBareilly #BulldozerAction #UpNewsHindi #BareillyNewsToday #BareillyNews #BareillyBulldozerNews #BareillyBulldozerAction #UpNewsAmarUjala #UpNewsTodayLive #UpNewsLatest #SubahSamachar