UP: रहम करो...रहम...रोती-पीटती महिलाएं दे रही थीं खुदा का वास्ता; बुलडोजर और पुलिस देख चीख-चीख कर रोती महिलाएं

बरेली में बीडीए के दोनों बुलडोजर सूफी टोला में मंगलवार दोपहर ठीक दो बजे सरफराज वली खां और राशिद खां के बरात घरों के सामने पहुंचे। बुलडोजर और पुलिस बल देख अच्छे मियां के घर की छत पर सरफराज के परिवार की मौजूद महिलाएं-युवतियों चीख-चीख कर रोने लगीं। रोते-पीटते तेज आवाज में पुलिस और बीडीए अधिकारियों से रहम करोरहम, खुदा से डरोकहते हुए कार्रवाई का विरोध जता रही थीं। वहीं, राशिद खां के दो भाइयों के परिवार की महिलाएं घर से बाहर निकलने को तैयार नहीं थी। इन्हें घर से बाहर निकालने और विरोध को नियंत्रित करने में पुलिस को 40 मिनट लग गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 04:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: रहम करो...रहम...रोती-पीटती महिलाएं दे रही थीं खुदा का वास्ता; बुलडोजर और पुलिस देख चीख-चीख कर रोती महिलाएं #CityStates #Bareilly #AzamKhan #BdaBulldozer #SubahSamachar