Bareilly: बरेली सिटी, पीलीभीत और बहेड़ी स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, यात्रियों को मिलेंगी वाई-फाई समेत ये सुविधाएं

मार्च 2024 तक अमृत भारत स्टेशन योजना में इज्जतनगर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। स्टेशन की इमारत व प्रतीक्षालय को नया रूप दिया जाएगा। यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक बेंच और कुर्सियां होंगी। जरूरत के अनुसार प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ेगी। सुनियोजित पार्किंग, रोशनी की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, वाई-फाई के साथ अन्य जरूरी सेवाएं मिलेंगी। जहां यात्री संख्या अधिक है, वहां एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) लगेंगे। इस पर 2.75 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक वर्ष में पूरे होंगे काम पिछले माह इज्जतनगर आए पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम चंद्रवीर रमण ने 100 रेलवे स्टेशनों को विकसित किए जाने की बात कही थी। इसमें 15 स्टेशन इज्जतनगर मंडल के हैं। स्टेशनों पर भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखकर मास्टर प्लान लागू किया जा रहा है। सुविधाओं का विस्तार देने और सुरक्षित सफर के लिए डीआरएम रेखा यादव ने जीएम के दौरे के बाद काम को रफ्तार दी है। स्टेशनों को विकसित करने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे होंगे। छह फरवरी तक टेंडर पड़ेंगे। स्वीकृति के बाद एक वर्ष में काम पूरे होंगे। इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प रामनगर, काशीपुर, लालकुआं, किच्छा, बहेड़ी, बरेली सिटी, बदायूं, इज्जतनगर, पीलीभीत, टनकपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, गुरसहायगंज, कासगंज, हाथरस सिटी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly: बरेली सिटी, पीलीभीत और बहेड़ी स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, यात्रियों को मिलेंगी वाई-फाई समेत ये सुविधाएं #CityStates #Bareilly #Pilibhit #Railway #BareillyCity #SubahSamachar