Bareilly News: महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में बरेली कॉलेज की टीम विजेता
बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बृहस्पतिवार को आयोजित अंतर महाविद्यालयीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को सिर्फ पांच टीमें ही पहुंचीं। प्रतियोगिता में बरेली कॉलेज विजेता बना। एसएस कॉलेज शाहजहांपुर उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन आगामी नॉर्थ जोन प्रतियोगिता के लिए हुआ।प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव प्रो. एसएस बेदी ने किया। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों के अथक प्रयास के साथ-साथ उनके कोच और परिवार के समर्पण का परिणाम है।कुलसचिव हरीश चंद और परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों और अधिकारियों को बधाई दी। प्रतियोगिता में सह-क्रीड़ा सचिव डॉ. विजय सिंहल, सहायक क्रीड़ा सचिव डॉ. इंद्रप्रीत कौर और डॉ. इरम नईम, परिसर क्रीड़ा सचिव डॉ. नीरज कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 02:52 IST
Bareilly News: महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में बरेली कॉलेज की टीम विजेता #BareillyCollegeTeamWinnerInWomen'sBadmintonCompetition #SubahSamachar
