Bareilly News: बरेली कॉलेज का प्रवेश सेल जल्द ही नई इमारत में होगा शिफ्ट
आजाद छात्रावास के पास बने हॉल का किया जाएगा सुंदरीकरण बरेली। बरेली कॉलेज परिसर में संचालित प्रवेश सेल को जल्द ही नई इमारत में स्थानांतरित किया जाएगा। कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए आजाद छात्रावास के पास स्थित पुराने हॉल का सुंदरीकरण कर नया स्थान तैयार करने का निर्णय लिया है। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने बताया कि आजाद छात्रावास के पास बना यह हॉल कई साल पहले स्टेट बैंक की शाखा के रूप में संचालित था, जिसके शिफ्ट होने के बाद से यह खाली पड़ा हुआ है। अब इस हॉल का सुंदरीकरण करके प्रवेश सेल के लिए नया स्थान बनाया जाएगा। नए प्रवेश सेल में एक अतिरिक्त आईटी सेल के लिए भी कक्षा तैयार की जाएगी। विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भवन के पिछले हिस्से में शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा। इस पूरे कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत अब लगातार परीक्षाएं संचालित होती रहती हैं और इसी दौरान प्रवेश प्रक्रिया भी चलती है। वर्तमान प्रवेश सेल में विद्यार्थियों और अभिभावकों के अधिक आवागमन से परीक्षा के माहौल में व्यवधान होता था। उन्होंने कहा कि प्रवेश सेल के इस नए स्थान पर स्थानांतरित होने से कॉलेज में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 02:51 IST
Bareilly News: बरेली कॉलेज का प्रवेश सेल जल्द ही नई इमारत में होगा शिफ्ट #BareillyCollege'sAdmissionCellWillSoonBeShiftedToANewBuilding. #SubahSamachar