UP: दिव्यागों को शादी का लालच...धार्मिक किताबें और सीडी; पत्नी ने छोड़ा तो नेत्रहीन प्रवक्ता को जाल में फंसाया

बरेली में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह के सदस्य शारीरिक रूप से असहाय और आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को निशाना बनाता था। राजकीय इंटर कॉलेज के दृष्टिहीन प्रवक्ता प्रभात उपाध्याय की पत्नी ने जब उसे छोड़ दिया तो गिरोह ने महिला से बात कराकर प्रभात को भावनात्मक सहारा दिया। ऐसे ही अपाहिज शिक्षक ब्रजपाल सिंह को सभी मामलों में गिरोह ने भावनात्मक सहारा देकर रकम ऐंठी। उन्हें अपने धर्म से जोड़कर दुधारू गाय की तरह इस्तेमाल करने की मंशा थी जो पूरी नहीं हो सकी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 12:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दिव्यागों को शादी का लालच...धार्मिक किताबें और सीडी; पत्नी ने छोड़ा तो नेत्रहीन प्रवक्ता को जाल में फंसाया #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #DharmParivartanBareilly #DharmParivartan #SubahSamachar