बरेली: इलेक्ट्रिशियन की गला काटकर हत्या, शव को पड़ोसी गांव के खेत में फेंका

बरेली कैंट थाना क्षेत्र के गांव कांधरपुर निवासी इलेक्ट्रिशियन 28 वर्षीय रोहित का शव पड़ोस के गांव परगवां के खेत में पड़ा मिला। उसका गला काटकर हत्या की गई थी। शनिवार सुबह शव मिलने के दो घंटे बाद ही रोहित के रूप में पहचान कर ली गई। रोहित के चाचा शिवकुमार ने बताया कि रोहित इलेक्ट्रिशियन का काम करके शुक्रवार शाम घर पहुंचा था। देर रात उसके मोबाइल पर किसी ने कॉल की और रोहित घर से चला गया। वह लोग रात भर उसकी तलाश करते रहे। अब उसका शव मिला है। इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह ने कहा कि रोहित की हत्या किसने और क्यों की, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 12:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली: इलेक्ट्रिशियन की गला काटकर हत्या, शव को पड़ोसी गांव के खेत में फेंका #CityStates #Bareilly #MurderInBareilly #CrimeInBareilly #BareillyPolice #SubahSamachar