Bareilly Encounter: संभल से आई पत्नी... कब्रिस्तान में दफनाया 'शैतान' का शव; मुठभेड़ में मारा गया था इफ्तेकार

बरेली में नौ अक्तूबर की सुबह मुठभेड़ में मारे गए बदमाश इफ्तेकार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान का शव रविवार को कैंट क्षेत्र के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। तीन दिन से पुलिस उसके 15 नाम और सात पते लेकर घूम रही थी, लेकिन उसका सही पता नहीं मिल सका था। एक लाख के इनामी बदमाश शैतान की पत्नी संभल से यहां पहुंची। पुलिस व संस्था अवाम-ए-खिदमात कमेटी के सहयोग से शव को दफन कराया। बदमाश के चार बच्चे भी हैं। सूत्रों के मुताबिक शैतान अपनी बस्ती से एक लड़की को ले आया था। इसके बाद से बस्ती में उसका काफी विरोध था और वह वहां नहीं जाता था। परिवार से भी उसका खास लगाव नहीं था। सूत्र बताते हैं कि पुलिस के काफी प्रयास के बाद उसकी पत्नी को लाया जा सका। संभल जिले के गांव भूपखेड़ी के प्रधान भी उसकी पत्नी के साथ आए थे। इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। रविवार सुबह जब कैंट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया तो एहतियात के तौर पर काफी पुलिसबल मौजूद रहा। संबंधित खबर-UP:एक बदमाश 15 नाम, बिथरी में डाली थी डकैती, की थी दो पुजारियों की हत्या; मुठभेड़ में दुर्दांत अपराधी ढेर रिकॉर्ड में इफ्तेकार के 15 नाम बिथरी चैनपुर क्षेत्र के उदयपुर गांव में एक साल पहले हुई डकैती में वांछित एक लाख के इनामी बदमाश इफ्तेकार उर्फ शैतान को पुलिस ने नौ अक्तूबर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। उसके पास धूम नाम से जो आधार कार्ड मिला, उससे उसकी पहचान जगत भट्ठा ग्राम भूपखेड़ी थाना टीला मोड़ गाजियाबाद के रूप में हुई। पुलिस को जांच में पता लगा कि उसका असली नाम इफ्तेकार उर्फ शैतान है, लेकिन शाम तक उसके 15 नाम और सात जिलों में उसका आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly Encounter: संभल से आई पत्नी... कब्रिस्तान में दफनाया 'शैतान' का शव; मुठभेड़ में मारा गया था इफ्तेकार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyEncounter #Criminal #Police #Crime #PoliceEncounter #SubahSamachar