UP: तोड़ दी फल विक्रेता की गर्दन की हड्डी... स्मैक तस्करी के आरोपियों ने बुजुर्ग को बर्बरता से पीटकर मार डाला
बरेली के सीबीगंज में स्मैक तस्करी की मुखबिरी के शक में बुजुर्ग फल विक्रेता भूरे खां की हत्या गर्दन की हड्डी तोड़कर की गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। फिलहाल, दोनों हत्यारोपी घर से भाग गए हैं। दोनों पर अफीम, स्मैक आदि की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। गांव तिलियापुर निवासी अजीम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता भूरे खां (58) को बृहस्पतिवार शाम गांव के ही इमरान व वसीम घर से बुलाकर ले गए थे। दोनों को शक था कि वह जो चरस व स्मैक का धंधा करते हैं, भूरे खां उसकी मुखबिरी करते हैं। इसी रंजिश में दोनों ने तिलियापुर व परधौली गांव के बीच उनकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उनको खाली भूखंड में फेंककर दोनों आरोपी भाग गए थे। अजीम ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपी काफी समय से स्मैक व चरस का धंधा कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:03 IST
UP: तोड़ दी फल विक्रेता की गर्दन की हड्डी... स्मैक तस्करी के आरोपियों ने बुजुर्ग को बर्बरता से पीटकर मार डाला #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyMurder #FruitSellerMurder #SubahSamachar