बेटी के लिए पानी की टंकी पर पिता: तहसील परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा, बच्ची को न्याय दिलाने की लगाई गुहार
बरेली के नवाबगंज में एक मजबूर पिता को सर्दी के मौसम में तहसील परिसर जाकर हंगामा करना पड़ा। अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए बेबस पिता शनिवार सुबह तहसील परिसर में स्थित पानी टंकी पर जा चढ़ा और बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस से न्याय न मिलने से नाराज युवती के पिता तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए। वहां वह दोघंटे तक रहे और खूब हंगामा किया। बाद में सीओ और कोतवाल ने परिजनों के साथ मिलकर पिता से नीचे उतरने की अपील की। इसके बाद पुलिस के पास पिता को नीचे उतारने का कोई रास्ता न बचा तो पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया जिसके बाद वह नीचे उतरे। सीओ ने पुलिस को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। युवती के पिता ने थाना नवाबगंज में बेटी के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी और इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक संदेश और फोटो डालने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 13:16 IST
बेटी के लिए पानी की टंकी पर पिता: तहसील परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा, बच्ची को न्याय दिलाने की लगाई गुहार #CityStates #Bareilly #WaterTank #BareillyPolice #NawabganjBareilly #SocialMedia #SubahSamachar