Bareilly News: बरेली में प्रेम विवाह का दुखद अंत, पति ने इसलिए की पत्नी की ह*त्या

बरेली के नवाबगंज इलाके में अनीता हत्याकांड ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। पुलिस ने शनिवार को मृतका के पति अनिल, देवर सचिन, सास भगवानदेई, ससुर जमुना प्रसाद और चचिया ससुर महेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। इनमें पति अनिल और देवर सचिन पर हत्या का आरोप है, जबकि बाकी तीन पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी अनिल को पुलिस हवालात से लंगड़ाते हुए बाहर लाया। पांचों आरोपियों के चेहरों पर खौफ साफ झलक रहा था। वहीं, ससुर जमुना प्रसाद ने कहा कि “बहू की करतूतों ने परिवार बर्बाद कर दिया।” सास भगवानदेई की आंखें नम थीं। सीओ नीलेश मिश्रा के अनुसार, घटनास्थल की स्थिति, मोबाइल कॉल डिटेल्स और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने पूरा परिवार आरोपी पाया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अनिल ने हंसिये से अनीता का गला रेतकर हत्या की। घटना के वक्त उसका भाई सचिन अनीता को पकड़े हुए था। हत्या मंगलवार सुबह करीब दस बजे हुई, जिसके बाद दोनों भाई घर में ताला लगाकर निकल गए और शाम को लौटे। पुलिस ने बताया कि अनीता के सास, ससुर और चचिया ससुर घटना के समय गांव में थे, लेकिन उनके लगातार ताने और उपेक्षा के कारण दहेज उत्पीड़न की धाराओं में उन्हें भी शामिल किया गया। अनिल ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी फुफेरे भाई की साली अनीता से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। परिवार वालों ने अनिच्छा के बावजूद दोनों की जिद के आगे हार मान ली थी। शादी में अनीता का परिवार भी केवल औपचारिकता निभाने पहुंचा था। शादी के बाद अनीता सास-ससुर के साथ रहना नहीं चाहती थी, इसलिए अनिल उसे शहर की ओम सिटी कॉलोनी में लेकर रहने लगा। वहां उसने अपने भाई सचिन को भी साथ रख लिया। अनिल खनन के काम में लगा था, लेकिन हाल के दिनों में उसका कारोबार मंदा चल रहा था। आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के बीच पति-पत्नी के झगड़े बढ़ते गए। अनिल ने स्वीकार किया कि उसका विवाह से पहले एक प्रेम प्रसंग था, जिसे उसने मजाक में अनीता को बता दिया था। इसके बाद दोनों के बीच अविश्वास बढ़ गया। अनीता अक्सर उस पर शक करती थी, वहीं अनिल को भी उस पर संदेह होने लगा। इसी तनाव और झगड़ों से तंग आकर उसने गुस्से में आकर अनीता की हत्या कर दी। मंगलवार शाम जब घर का ताला तोड़ा गया, तो अंदर अनीता का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। पास में हंसिया पड़ा था, जिससे हत्या की गई थी। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आरोपी परिवार को जेल भेज दिया है और मामले की आगे जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 13:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बरेली में प्रेम विवाह का दुखद अंत, पति ने इसलिए की पत्नी की ह*त्या #CityStates #Bareilly #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar