Bareilly Violence: बवालियों की तलाश में पुलिस लगातार दे रही दबिश, मौलाना तौकीर समेत 11 भेजे जा चुके हैं जेल

बरेली में बवाल के मामले में पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मौलाना तौकीर रजा समेत 11 को जेल भेज दिया गया है। जबकि एक आरोपी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुकदमों में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लगातार दबिश दे रही है। डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार को बैठक की। इसके बाद शहर में भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। शुक्रवार को हुए बवाल और शनिवार को मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी के बाद अब शहर में हालात पूरी तरह सामान्य हैं। रविवार को सामान्य दिनों की तरह बाजार में चहल-पहल देखी गई। उधर, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है। मौलाना तौकीर के आवास से लेकर आसपास के इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। पुलिस प्रशासन के अफसर भी लगातार भ्रमणशील हैं। इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार को आई लव मोहम्मद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। उनके जुटे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में 22 पुलिस वाले घायल हो गए थे। इस मामले में पांच थानों में दस मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 125 लोग नामजद हैं। करीब तीन हजार अज्ञात आरोपी हैं। जिन्हें पुलिस चिह्नित कर रही है। यह भी पढ़ें-मौलाना तौकीर जेल में बंद:एसआईटी करेगी बरेली बवाल की जांच, 3000 अज्ञात आरोपी किए जा रहे चिह्नित; कई हिरासत में जिले में इंटरनेट सेवा बंद पुलिस ने शनिवार तड़के मौलाना तौकीर समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने दोपहर में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सभी आठ आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मौलाना की गिरफ्तारी के बाद एहतियातन जिले में 29 सितंबर की रात 12.30 बजे तक के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 15:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly Violence: बवालियों की तलाश में पुलिस लगातार दे रही दबिश, मौलाना तौकीर समेत 11 भेजे जा चुके हैं जेल #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyPolice #BareillyViolence #Police #Crime #BareillyNews #MaulanaTauqeerRaza #SubahSamachar