बरेली बवाल: मौलाना तौकीर रजा पर पहले से हैं कई मुकदमे, अब रासुका जैसी कार्रवाई की तैयारी में पुलिस

बरेली पुलिस के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा खां पर मारपीट, बलवा और धमकाने के कई केस दर्ज हैं। अब पुलिस अधिकारी मौलाना पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) जैसी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। इसके पीछे उनका तर्क है कि मौलाना बार-बार शहर का माहौल खराब करने का काम करते हैं। कोतवाली में मौलाना के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं। इनमें से एक में फाइनल रिपोर्ट लगी है। मौलाना के खिलाफ संभल के नखासा थाने में धमकी देने का मामला वर्ष 2020 में दर्ज किया गया था। प्रेमनगर थाने में जानलेवा हमला, बलवा और तोड़फोड़ करने का केस दर्ज किया गया। धर्म विशेष की भावनाएं भड़काने के आरोप में फरीदपुर थाने में भी मौलाना पर एक मुकदमा दर्ज किया गया था। मौलाना के खिलाफ उस वक्त इन मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 10:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली बवाल: मौलाना तौकीर रजा पर पहले से हैं कई मुकदमे, अब रासुका जैसी कार्रवाई की तैयारी में पुलिस #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyViolence #BareillyPolice #UpPolice #MaulanaTauqeerRaza #Crime #CrimeNews #SubahSamachar