Bareilly News: धर्मांतरण के आरोपी महमूद की तलाश में बरेली पुलिस की एसआईटी ने मारे छापे
बरेली। धर्मांतरण मामले में नामजद इज्जतनगर थाना क्षेत्र निवासी महमूद बेग की तलाश में बरेली पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार को शहर समेत उसके अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी, पर कामयाबी नहीं मिली। हाईकोर्ट ने उसे आठ सितंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश पुलिस अधिकारियों को दिया है। प्रयागराज हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय और न्यायमूर्ति जफीर अहमद की खंडपीठ ने एसएसपी अनुराग आर्य को भी इसी दिन तलब किया है। एसएसपी ने महमूद बेग की तलाश के लिए सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष टीम गठित की है। जुलूसों में व्यस्तता के बाद शनिवार को टीम ने महमूद बेग की तलाश में पुराना शहर, इज्जतनगर व अन्य इलाकों में छापे मारे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए हरसंभव प्रयास कर महमूद बेग की तलाश की जा रही है। उससे जुड़े कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:09 IST
Bareilly News: धर्मांतरण के आरोपी महमूद की तलाश में बरेली पुलिस की एसआईटी ने मारे छापे #BareillyPoliceSITConductedRaidsInSearchOfMahmood #AccusedOfConversion #SubahSamachar