बरेली में बवाल: नमाज खामोशी से हो गई तो किसके इशारे पर हुई हिंसा... मास्टरमाइंड कौन? पथराव-लाठीचार्ज की कहानी

बरेली में दोपहर ढाई बजे मस्जिदों में नमाज होने तक सब ठीकठाक रहा। पुलिस को इसी अवधि में बवाल की आशंका थी, लेकिन ढाई बजे के बाद भीड़ अलग हिस्सों से इस्लामिया मैदान की ओर बढ़ी और पुलिस पर हमलावर हो गई। बवाल का मास्टरमाइंड कौन है, इसकी जांच की जा रही है। साल में तीन-चार बार आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां इसी तरह के विरोध-प्रदर्शन का एलान करते हैं। कोतवाली इलाके का इस्लामिया इंटर कॉलेज का मैदान उनके शक्ति प्रदर्शन का केंद्र होता है। उनके ज्यादातर विरोध प्रदर्शन का दिन शुक्रवार ही रहता है। कई साल से यह सिलसिला चल रहा है। कुछ बार मौलाना इस्लामिया मैदान जाने में सफल होते हैं तो कुछ बार तकरार के बीच घर पर ही उनसे ज्ञापन ले लिया जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 09:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली में बवाल: नमाज खामोशी से हो गई तो किसके इशारे पर हुई हिंसा... मास्टरमाइंड कौन? पथराव-लाठीचार्ज की कहानी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyViolence #BareillyLathiCharge #SubahSamachar