UP: रात भर फोन बंद कर मौलाना तौकीर नहीं थे अपने घर, बाद में वीडियो जारी कर भड़काया; बरेली बवाल में नया खुलासा

इत्तेहाद-ए-मिल्लत-कॉसिंल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने बृहस्पतिवार की शाम से ही अपने मोबाइल फोन को स्विच्ड ऑफ कर लिया था। पुलिस को चकमा देने के लिए उनकी कार में उनके करीबी इधर से उधर घूम रहे थे। मौलाना अपने घर से निकल कर फाइक एन्क्लेव निवासी अपने करीबी एक लॉन मालिक के घर चले गए थे। बृहस्पतिवार देर रात मौलाना की पार्टी का पत्र जारी हुआ कि किसी किस्म का प्रदर्शन नहीं होगा। शुक्रवार को मौलाना ने वीडियो जारी कर कहा कि प्रदर्शन होगा। इस बीच मौलाना की तलाश में लगी पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: रात भर फोन बंद कर मौलाना तौकीर नहीं थे अपने घर, बाद में वीडियो जारी कर भड़काया; बरेली बवाल में नया खुलासा #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyViolence #BareillyLathiCharge #SubahSamachar