Bareilly Triple Murder: बदायूं से भाड़े के बदमाश लाया था सुरेश प्रधान, अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार

बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में रामगंगा कटरी के गांव गोविंदपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने 18 नामजद समेत 33 के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी सुरेश पाल सिंह तोमर उर्फ सुरेश प्रधान वारदात को अंजाम देने के लिए बदायूं के उझानी से भाड़े के बदमाश लाया था। उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली गई है। मोटरबोट भी बरामद की है। फरीदपुर थाने में दूसरे पक्ष के सरदार परमजीत सिंह के फार्म हाउस के मैनेजर खजांची लाल शर्मा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि 500 बीघा जमीन के सीमांकन को लेकर फार्म हाउस के मालिक परमवीर सिंह का पड़ोसी गांव रायपुर हंस निवासी सुरेश पाल सिंह तोमर, गजसिंहपुर के सूरजपाल और आगरा के सुभाष पाठक व वीरेंद्र पाठक से विवाद चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 07:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly Triple Murder: बदायूं से भाड़े के बदमाश लाया था सुरेश प्रधान, अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #TripleMurder #Crime #SubahSamachar