छोटी सी बात पर ले ली जान: नाराज पड़ोसियों ने ही कर दी लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी और शेरगढ़ थाना क्षेत्र में दो बुजुर्गों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हजियापुर निवासी 50 साल के सरताज को उन्हीं के पड़ोसियों ने डंडों से पीटकर मार दिया। सरताज के बेटे शाहरुख ने बताया कि उसका भाई दाऊद अपने एक हिंदू दोस्त के साथ घूम रहा था। पड़ोसियों ने इस बात पर एतराज किया और उनके भाई से मारपीट करने लगे। उनके पिता सरताज विरोध करने आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। बारादरी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दूसरी घटना शेरगढ़ थाने के नगरिया गांव में हुई। वहां खड़ंजा को लेकर हुए झगड़े में बुजुर्ग शमशाद की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 14:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छोटी सी बात पर ले ली जान: नाराज पड़ोसियों ने ही कर दी लोगों की हत्या #CityStates #Bareilly #MurderInBareilly #BareillyPoliceNews #CrimeBareilly #SubahSamachar