बरेली बवाल: 55 व्हाट्सएप कॉल और 1600 उपद्रवी... इस शख्स ने रची थी खतरनाक साजिश; सामने आ गई हिंसा की हकीकत
बरेली शहर का माहौल यूं नहीं बिगड़ा, इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खां ने इसके लिए खतरनाक साजिश रची थी। नदीम ने 55 लोगों को व्हाट्सएप कॉल की थी। इन 55 लोगों के जरिये शहर में बवाल कराने के लिए 1600 लोग जुटाए गए। सभी से कहा गया था कि सीएए-एनआरसी के विरोध-प्रदर्शन की तरह ही नाबालिगों को आगे रखना है। उन्हीं लोगों ने खलील स्कूल तिराहे के पास और फिर श्यामगंज में माहौल को बिगाड़ा। अब नदीम भूमिगत है, पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 09:45 IST
बरेली बवाल: 55 व्हाट्सएप कॉल और 1600 उपद्रवी... इस शख्स ने रची थी खतरनाक साजिश; सामने आ गई हिंसा की हकीकत #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyViolence #BareillyLathiCharge #SubahSamachar