Barmer: वनरक्षक परीक्षा पेपर लीक मामले में दो महिला वनरक्षक हिरासत में, पूर्व कांग्रेस पार्षद ने खोले कई राज
वनरक्षक परीक्षा पेपर लीक मामले में एक दिन पहले गिरफ्तार किए गए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस पार्षद नरेश देव उर्फ एनडी सारण से हुई पूछताछ के बाद एसओजी की टीम ने दो वनरक्षकों को गिरफ्तार किया है। जबकि सारण को कोर्ट में पेश कर 1 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है। दरसअल जयपुर एसओजी की टीम ने वनरक्षक परीक्षा पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए बाड़मेर में एक दिन पहले पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस पार्षद नरेश देव उर्फ एनडी सारण को गिरफ्तार किया था। नरेश देव पर आरोप है कि उसने 13 नवंबर 2022 को होने वाली वनरक्षक परीक्षा का प्रश्नपत्र दो उम्मीदवारों सीमा कुमारी और टिमो कुमारी को परीक्षा से पहले पढ़ाया था। जांच में सामने आया है कि नरेश देव ने इस कार्य के लिए अपने दलाल का सहारा लिया था और दोनों वनरक्षकों से 6-6 लाख रुपये की राशि वसूल की थी। एसओजी की ओर से रविवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार एसओजी की पूछताछ में नरेश देव ने कई अहम खुलासे करते हुए बताया कि उसने वनरक्षक सीमा कुमारी व टिमो कुमारी को 13 नवंबर 2022 का वनरक्षक परीक्षा का पेपर उदयपुर में अपने दलाल के मार्फत परीक्षा से पूर्व पढ़ाया था, जिसकी एवज में उसने 6-6 लाख रुपए दोनों वनरक्षकों से प्राप्त किए थे। इसके बाद एसएससी की टीम रविवार को कार्रवाई करते हुए बालोतरा वन रेंज से वनरक्षक सीमा कुमारी पुत्री मांगीलाल चौधरी और वनरक्षक रेंज चौहटन रक्षक टिमो पुत्री डूंगरा राम जाट को बाड़मेर स्थानीय पुलिस एवं एसओजी टीम, जोधपुर के सहयोग से डिटेन करके जयपुर ले गई। जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 07:33 IST
Barmer: वनरक्षक परीक्षा पेपर लीक मामले में दो महिला वनरक्षक हिरासत में, पूर्व कांग्रेस पार्षद ने खोले कई राज #CityStates #Rajasthan #ForestGuardExam #PaperLeak #Arrested #FormerCongressLeader #FemaleForestGuardArrested #CongressCouncilor #StudentUnionPresident #Sog #Barmer #SubahSamachar