Barmer News: कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर आई चर्चाओं में, सोशल मीडिया पर ये वीडियो हो रहा वायरल
राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने के दौरान का उनका एक वीडियो पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सलामी के समय कुछ क्षणों के लिए उनकी दिशा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल, सोमवार को बाड़मेर में गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सबसे पहले अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं, जहां अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली छात्राएं पहले से मौजूद थीं। पूरा परिसर राष्ट्रगान और ध्वजारोहण की तैयारी के साथ अनुशासित एवं उत्सवपूर्ण माहौल में नजर आया। ये भी पढ़ें-Sawai Madhopur: गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, आरक्षक की बहादुरी से बची 12 वर्षीय बालिका की जान कार्यक्रम के दौरान जब कलेक्टर टीना डाबी ने कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराया और सलामी दी जा रही थी, तभी कुछ क्षणों के लिए वह विपरीत दिशा में खड़ी दिखाई दीं। हालांकि यह स्थिति ज्यादा देर तक नहीं रही। मौके पर उनकी सुरक्षा में तैनात जवान के इशारे के बाद उन्होंने तुरंत अपनी दिशा ठीक कर ली और कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से जिला कलेक्टर टीना डाबी सुबह से ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 15:18 IST
Barmer News: कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर आई चर्चाओं में, सोशल मीडिया पर ये वीडियो हो रहा वायरल #CityStates #Barmer #Rajasthan #BarmerNews #RajsthanNews #RepublicDay2026 #SubahSamachar
