Barmer: आज संपन्न होगी पांच मुमुक्षुओं की दीक्षा, वर्षीदान वरघोड़े में लुटाया दान, जैन समाज का उमड़ा हुजूम
थार नगरी बाड़मेर में पांच मुमुक्षुओं की दीक्षा आज होने जा रही है। दीक्षा के पंचान्हिका महोत्सव के अंतर्गत चौथे दिन शनिवार को खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा., साध्वी डॉ. विधुत्प्रभाश्रीजी म.सा., साध्वी कल्पलताश्रीजी म.सा., साध्वी श्रुतदर्शनाश्रीजी म.सा., साध्वी मयुरप्रभाश्रीजी म.सा. आदि भगवंतों की पावन निश्रा में वर्षीदान वरघोड़ा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुमुक्षुओं ने सांसारिक वस्तुओं का दान किया, जिसे लेने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मुमुक्षु अक्षय मालू, भावना संखलेचा, आरती बोथरा, निशा बोथरा और साक्षी सिंघवी की दीक्षा रविवार को कुशल वाटिका में संपन्न होगी। दीक्षा महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुमुक्षुओं का सामूहिक वर्षीदान वरघोड़ा निकाला गया, जिसमें विभिन्न रथों पर सवार मुमुक्षुओं ने दोनों हाथों से वस्त्र, अनाज और अन्य उपयोगी वस्तुएं लुटाकर दान किया। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे और ढोल की गूंज के साथ पुरुषों और महिलाओं ने पारंपरिक साफा पहनकर भाग लिया। इस अवसर पर जैन समाज में भारी उत्साह देखने को मिला। यह भव्य शोभायात्रा शहर की विद्यापीठ से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः विद्यापीठ पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। शोभायात्रा के दौरान मुमुक्षु झूमते-गाते हुए नजर आए। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर म.सा. ने बताया कि ये पांचों युवा संयम पथ को अपनाकर आत्मकल्याण की ओर अग्रसर हो रहे हैं। 16 फरवरी को ये सभी मुमुक्षु दीक्षित होंगे और परमात्मा मुनिसुव्रत स्वामी एवं दादा गुरुदेव की साक्षी में नवजीवन की शुरुआत करेंगे। आज प्रातः शुभ मुहूर्त में नवनिर्मित मोक्षमार्ग स्थित मंदिर में पहले तीर्थंकर परमात्मा की पाषाण प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसके पश्चात कुशल वाटिका में दीक्षा समारोह आयोजित किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर जैन समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 11:57 IST
Barmer: आज संपन्न होगी पांच मुमुक्षुओं की दीक्षा, वर्षीदान वरघोड़े में लुटाया दान, जैन समाज का उमड़ा हुजूम #CityStates #Rajasthan #Mumukshuon #VarshidanVarghode #JainSamaj #Deeksha #PanchanhikaMahotsav #Barmer #Khartargachchadhipati #JinmaniPrabhasurishwarji #Vidhutprabhashreeji #Tirthankar. #SubahSamachar