Basant Panchami 2026 Live: शुभ योग में बसंत पंचमी आज, जानें सरस्वती पूजा का मुहूर्त और विधि
Basant Panchami 2026 Puja Muhurat Live:हिंदू धर्म में मां सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला और वाणी की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है। उनकी आराधना से बुद्धि का विकास होता है, सोच में स्पष्टता आती है और जीवन में सकारात्मक दिशा मिलती है। मान्यता है कि सच्चे मन और श्रद्धा से की गई सरस्वती उपासना व्यक्ति को शिक्षा और करियर में मनचाही सफलता दिलाती है। विशेष रूप से वसंत पंचमी का दिन देवी सरस्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना गया है, क्योंकि पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी तिथि पर ब्रह्मा जी ने अपने कमंडल से जल छिड़ककर मां सरस्वती को प्रकट किया था। आज माघ मास की शुक्ल पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है। यह दिन पूरी तरह से विद्या, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। इस अवसर पर घरों, मंदिरों और विद्यालयों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और देवी को पीले पुष्प, भोग तथा प्रसाद अर्पित किया जाता है। वसंत पंचमी को श्री पंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है, और आज के दिन की गई श्रद्धापूर्ण साधना से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और ज्ञान का प्रकाश प्राप्त होता है।आइए वसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा के बारे में विस्तार से जानते हैं.।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 04:06 IST
Basant Panchami 2026 Live: शुभ योग में बसंत पंचमी आज, जानें सरस्वती पूजा का मुहूर्त और विधि #Festivals #National #BasantPanchamiPuja #BasantPanchamiDate #BasantPanchami2026PujaTime #BasantPanchamiSignificance #BasantPanchamiKabHai2026 #VasantPanchami2026 #VasantPanchami #SaraswatiPujaMantra #BasantPanchamiWishes #HappyBasantPanchamiWishes #SubahSamachar
