Datia News: पीतांबरा पीठ मंदिर में वसंत पंचमी की धूम, पीले रंग में रंगा श्रद्धा का माहौल

दतिया के प्रसिद्धपीतांबरा पीठ मंदिर में वसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज से आए श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती की आराधना करते नजर आए, जिससे पूरा मंदिर परिसर पीले रंग की आभा से जगमगा उठा। पीतांबरा पीठ मंदिर पर वसंत पंचमी का विशेष महत्व है। इस अवसर पर भक्त मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर ज्ञान, विद्या और बुद्धि की कामना करते हैं। परंपरा के अनुसार आज के दिन बच्चों को दीक्षा दिलाई जाती है, जिसे पीतांबरा पीठ में अत्यंत शुभ माना जाता है। कई परिवार अपने बच्चों को पहली बार अक्षर ज्ञान दिलाने के लिए मंदिर पहुंचे। ये भी पढ़ें-मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर दुल्हन दो लाख लेकर फरार, खुद ही रची अपने अपहरण की साजिश श्रद्धालुओं ने पीले फूलों की मालाएं बनाईं और सरसों के पीले फूल मां सरस्वती को अर्पित किए। मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार, भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना से आध्यात्मिक वातावरण बना रहा। भक्तों का कहना है कि वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना करने से जीवन में ज्ञान और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। मंदिर में आए श्रद्धालुओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे हर वर्ष वसंत पंचमी पर पीतांबरा पीठ आकर विशेष पूजा करते हैं। प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 15:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Datia News: पीतांबरा पीठ मंदिर में वसंत पंचमी की धूम, पीले रंग में रंगा श्रद्धा का माहौल #CityStates #Datia #MadhyaPradesh #DatiaNews #SubahSamachar