Saraswati Puja Wishes: आज है बसंत पंचमी, अपनों को भेजें मां सरस्वती के आशीर्वाद वाले बेस्ट वॉलपेपर
Happy Basant Panchami 2026: आज यानि 23 जनवरी 2026 को वसंत पंचमी मनाई जा रही है। वसंत पंचमी ऋतु, प्रकृति, पौधे, धरती से जुड़ा पर्व है तो वहीं विद्या, वीणा और वाणी की देवी मां सरस्वती को भी समर्पित है। वसंत पंचमी हर वर्ष माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। यह पर्व वसंत ऋतु के आगमन और प्रकृति में नई चेतना का प्रतीक माना जाता है। इसीदिन मां सरस्वती, जो ज्ञान, विद्या, कला और बुद्धि की देवी हैं, उनकी पूजा की जाती है। मान्यता है कि वसंत पंचमी से शिक्षा, संगीत और रचनात्मक कार्यों की शुरुआत शुभ होती है। इसदिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है, जो ऊर्जा, समृद्धि और आशा का प्रतीक है। वसंत पंचमी हमें याद दिलाती है कि ज्ञान और संस्कार ही समाज की असली शक्ति हैं। इस पर्व पर अपने करीबियों को बसंत पंचमी की शुभकामन संदेश भेजें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 18:25 IST
Saraswati Puja Wishes: आज है बसंत पंचमी, अपनों को भेजें मां सरस्वती के आशीर्वाद वाले बेस्ट वॉलपेपर #Relationship #National #BasantPanchami2026 #Wishes #SaraswatiPuja2026 #SubahSamachar
