बाहर आते ही बसीर ने तान्या के गेम को किया एक्सपोज, मेकर्स पर भी साधा निशाना; जानें इंटरव्यू में क्या कुछ कहा
बसीर अली ने शो से बाहर आते ही चुप्पी तोड़ दी है। बाहर निकलते ही उन्होंने अमर उजाला डिजिटल से खास बातचीत में कई चौंकाने वाले बयान दिए और शो की सच्चाई सामने रखी। उनका कहना है कि घर के अंदर सब कुछ उतना रियल नहीं था जितना दिखाया गया। 'मुझे नहीं लगता ऑडियंस ने मुझे कम वोट दिए' एविक्शन पर बात करते हुए बसीर कहते हैं कि वह खुद भी इस नतीजे से शॉक में थे। मुझे अब तक यकीन नहीं होता कि मैं एविक्ट हो गया। मुझे नहीं लगता कि ऑडियंस ने मुझे कम वोट दिए। मैंने हमेशा ऑडियंस के लिए सच्चाई से खेला। लेकिन कई बार रियलिटी शो में रियलिटी पीछे रह जाती है और नैरेटिव जीत जाता है। शायद मेरे साथ भी वही हुआ। मेकर्स का फैसला था। उनके निर्णय को कोई मना नहीं कर सकता, लेकिन दिल में सवाल जरूर हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 11:44 IST
बाहर आते ही बसीर ने तान्या के गेम को किया एक्सपोज, मेकर्स पर भी साधा निशाना; जानें इंटरव्यू में क्या कुछ कहा #Television #Entertainment #CelebsInterviews #National #BaseerAliEvictionInterview #BaseerAliBiggBoss19 #BiggBoss19EvictionNews #BaseerAliLatestInterview #BaseerAliEliminatedFromBiggBoss19 #BiggBoss19WeekendKaVaar #SalmanKhanBiggBoss19 #SubahSamachar
