बच्चों के विकास के लिए बुनियादी शिक्षा जरूरी : किरन

कटराईं में हुई प्री प्राइमरी कार्यशाला, 82 शिक्षकों ने लिया भाग संवाद न्यूज एजेंसी हरिपुर/नग्गर (कुल्लू)। जिले के शिक्षा खंड नग्गर में पांच दिवसीय प्री-प्राइमरी क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 20 से 24 मार्च तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराईं में आयोजित कार्यशाला के समापन समारोह की मुख्यातिथि खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नग्गर किरन शर्मा रहीं। बुनियादी शिक्षा कार्यशाला की इस पांच दिवसीय कार्यशाला में खंड नग्गर के 82 अध्यापकों ने भाग लिया। इस मौके पर किरन शर्मा ने कहा कि बुनियादी शिक्षा से व्यक्ति और राष्ट्र का भविष्य निर्भर करता है। प्राथमिक शिक्षक संघ खंड नग्गर के अध्यक्ष तुले राम ने कहा कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला में अध्यापकों को प्री प्राइमरी के बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। डोलमा ठाकुर ने कहा कि बुनियादी शिक्षा बच्चे के शारीरिक ,मानसिक, नैतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास के लिए जरूरी है। स्रोत व्यक्ति मीनाक्षी गोस्वामी, ईशिका ठाकुर और रंजना ने कहा कि बुनियादी शिक्षा का तात्पर्य ऐसी शिक्षा से है, जिसमें बालक के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है । कार्यशाला में शिक्षा खंड नग्गर के अध्यापक विकास सूद, विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार, सुषमा ठाकुर, प्रिया ठाकुर, मौसमी नेगी, आरती ठाकुर और सुमन शर्मा मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बच्चों के विकास के लिए बुनियादी शिक्षा जरूरी : किरन #BasicEducationIsNecessaryForTheDevelopmentOfChildren:Kiran #SubahSamachar