Basic Shiksha Parishad : प्राथमिक शिक्षकों के होंगे तबादले, एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरू होने के आसार
जिले के भीतर तबादले के इच्छुक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। शासन ने इसकी अनुमति दे दी है। शीतावकाश के दौरान एक सप्ताह में आवेदन लेने के साथ आगे की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से सत्र 2024-25 में तबादले का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। परिषद की ओर से जिले में और जिले के बाहर तबादले के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे। इसी क्रम में शासन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर अंत: जनपदीय तबादले करने की अनुमति दे दी गई। इसी के साथ तबादले की नीति भी जारी की गई है। आदेश में कहा गया है कि तबादले शीतावकाश एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ही होंगे। 31 दिसंबर से शीतावकाश शुरू होने जा रहा है। ऐसे में एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरू होने की बात कही जा रही है। इसके लिए निर्धारित तारीख के भीतर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। आवेदन एनआईसी की ओर से विकसित वेबसाइट पर करने होंगे। इसके अलावा 15 दिन में आवेदन की प्रिंट कॉपी भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करनी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2024, 18:51 IST
Basic Shiksha Parishad : प्राथमिक शिक्षकों के होंगे तबादले, एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरू होने के आसार #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #BasicShikshaNewsToday #BasicShikshaNews #BasicShikshaParishadTransfer #SubahSamachar