Kullu News: तीन महीने बाद भी बठाहड़-मशियार सड़क बहाल नहीं, लोग परेशान
बंजार (कुल्लू)। फलाचन नदी में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई बठाहड़-मशियार सड़क तीन महीने बाद भी पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है। इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ समय पहले विभाग ने सड़क को ठीक करने का कार्य शुरू किया था परंतु मशियार पंचायत के कमेड़ा तक का मार्ग बहाल नहीं हो पाया है। ग्रामीणों को अब रोजमर्रा का सामान तीन किलोमीटर दूर टिला पुल से पीठ पर लाना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत मशियार के उपप्रधान प्रकाश चंद का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आने वाली बठाहड़-मशियार सड़क क्षेत्र के घलियाड, घलिगंचा, कमेड़ा, मंझली, गडिगंचा, मशियार के गांवों को जोड़ती है। यह सड़क 13 अगस्त 2025 को फलाचन नदी में बाढ़ आने से कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कुछ समय पहले हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़क को ठीक करने का कार्य शुरू किया था परंतु कमेड़ा, मंझली, मशियार तक छोटे वाहनों के लिए भी सड़क ठीक नहीं हो पाई है। कई जगह सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं। गाड़ी चलाना खतरों से कम नहीं है। लोक निर्माण सड़क काे अभी तक बहाल नहीं कर पाया। आने वाले दिनों में कमेड़ा, मंझली, मशियार के लोगों को बर्फबारी आने के कारण 3 महीने का सरकारी राशन वितरण किए जाने की योजना है। ऐसे में इस सड़क को जल्द ठीक करने की जरूरत है ताकि राशन ले जाने में लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। लोगों ने मांग की है कि सड़क को जल्द ठीक किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 00:01 IST
Kullu News: तीन महीने बाद भी बठाहड़-मशियार सड़क बहाल नहीं, लोग परेशान #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
