Bathinda: फैक्टरी की जगह पर अवैध तौर पर प्लाट काटकर बेचे, सीएम के आदेश पर जांच; डायरेक्टर-मालिक पर केस दर्ज

बठिंडा में स्थित वर्धमान फैक्टरी की जगह पर अवैध प्लाट काटकर लोगों को बेचने के आरोप में थाना कैनाल कलोनी पुलिस ने निगम के एमटीपी रजिंदर कुमार के बयान पर फैक्टरी के डायरेक्टर और मालिक पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। उक्त फैक्टरी की जगह पर बेचे जा रहे अवैध प्लाटों की जांच के बारे में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आदेश जारी किए थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस को दर्ज करवाए बयान में निगम के एमटीपी रजिंदर कुमार ने बताया कि वर्धमान पोलीटेक्टस फैक्टरी की जगह पर अवैध रूप पर प्लाट काटकर लोगों को बेचे जा रहे थे। बयान में बताया गया कि उक्त प्लाट बिकने संबंधी एक वीडियो वायरल हो रही थी। कई मीडिया रिपोर्ट में आ रहा था कि उक्त फैक्टरी में बिना किसी मंजूरी के रिहायशी प्लाट काटकर बेचे जा रहे हैं। इसी वीडियो एवं रिपोर्ट को आधार बनाकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूरे मामले की जांच के लिए निगम अधिकारियों एवं स्थानीय सरकार विभाग के विजिलेंस विभाग को जांच के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री के आदेश मिलने के बाद निगम अधिकारियों ने वर्धमान फैक्टरी के प्रबंधकों एवं मालिक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। इस नोटिस के जवाब में फैक्टरी के डायरेक्टर एवं मालिक ने कहा था कि कंपनी के पास 265 बीघे 11 बिस्वा जमीन है। जवाब में बताया गया कि फैक्टरी की इंडस्ट्रीयल जगह को रिहायशी जगह में तबदील करवाने के लिए पंजाब सरकार के पास अप्लाई किया हुआ है। कंपनी ने नोटिस के जवाब में बताया था कि उनके द्वारा कोई प्लाट नहीं बेचे गए। जब निगम एवं पुलिस द्वारा जांच की गई तो पाया गया कि उक्त कंपनी ने बिना किसी मंजूरी के प्लाट काटकर लोगों को बेचे है। कंपनी ने लोगों के साथ एक मीटिंग रखी थी, जिसकी वीडियो वायरल हो गई। कंपनी ने एचडीएफसी बैंक लुधियाना की एक ब्रांच के खाते में अलग अलग लोगों से प्लाट के लिए दो दो लाख रुपये जमा करवाए थे। उक्त एफआईआर में बताया गया कि फैक्टरी के डायरेक्टर एवं मालिक ने लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनको गलत तरीके से प्लाट बेचे हैं। इस मामले की जांच पूरी होने के बाद निगम के एमटीपी रजिंदर कुमार ने जांच रिपोर्ट को आधार बनाकर एसएसपी बठिंडा को लिखित शिकायत भेजी। इसके बाद थाना कैनाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त वर्धमान फैक्टरी के डायरेक्टर एवं मालिक पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 14, 2025, 13:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bathinda: फैक्टरी की जगह पर अवैध तौर पर प्लाट काटकर बेचे, सीएम के आदेश पर जांच; डायरेक्टर-मालिक पर केस दर्ज #CityStates #Punjab #BathindaPolice #VardhmanFactory #BathindaNagarNigam #SubahSamachar