Muzaffarnagar News: बेटरी चोरों का सुराग नहीं, एसओजी सहित तीन टीम गठित
मुजफ्फरनगर। नई मंडी एवं छपार क्षेत्र में मोबाइल टावर से लाखों की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के बारे में अभी पुलिस को कोई सुराग नहीं लग पाया है। उधर, चोरों को पकडने के लिए एसपी सिटी ने एसओजी सहित तीन टीमों का गठन किया हैं।मेरठ के मंगल पांडे नगर स्थित शिखर टावर मेरठ निवासी अनुराग तेवतिया ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर जिओ रिलायंस कंपनी के तीन लाख की बेटरी व सीसीटीवी तथा छपार थाने पर शिखर टावर मेरठ निवासी सुभाष सिंह ने ताजपुर रोड पर स्थित जीओ कंपनी के मोबाइल टावर से तीन लाख की बैटरी चोरी कर ले जाने के अलग अलग मुकदमे दर्ज कराए थे। भोपा रोड स्थित टावर पर तो पुलिस कुछ ही देर में पहुंच भी गई थी लेकिन चोर चोरी कर भाग चुके थे। इससे माना जा रहा है कि चोर गिरोह को मोबाइल टावर के बारे में पूरी जानकारी थी इसी का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया गया। क्योंकि टावर पर सेंसर व सीसीटीवी भी लगे थे लेकिन चोर गिरोह ने इसका भी खौफ नहीं माना। इस मामले को दो दिन बीत चुके है लेकिन पुलिस को अभी तक गिरोह की कोई जानकारी नहीं पाई है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि चोर गिरोह की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित तीन टीमों को लगाया गया है। गिरोह को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:41 IST
Muzaffarnagar News: बेटरी चोरों का सुराग नहीं, एसओजी सहित तीन टीम गठित #BatteryThievesHaveNoClue #ThreeTeamsIncludingSOGFormed #SubahSamachar