BBC Documentary: PM मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को क्यों बताया जा रहा साजिश, ब्रिटेन में अब तक क्या-क्या हुआ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ब्रिटेन की मीडिया कंपनी बीबीसी ने एक विवादित डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इस डॉक्यूमेंट्री पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों में भी आक्रोश है। लोग इसे बड़ी साजिश का हिस्सा बता रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री तक इस मामले में सफाई दे चुके हैं। ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों की इस पर क्या राय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी ने भी ये डॉक्यूमेंट्री क्यों बनाई ब्रिटेन की सरकार ने इस पूरे मसले पर क्या कहा भारत सरकार की क्या प्रतिक्रिया रही आइए समझते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 14:56 IST
BBC Documentary: PM मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को क्यों बताया जा रहा साजिश, ब्रिटेन में अब तक क्या-क्या हुआ? #World #International #BbcDocumentary #ConspiracyAgainstHinduPmOfBritain #BritainPmRishiSunak #PmNarendraModi #GodhraKand #GujaratRiots #Bbc #बीबीसीडॉक्यूमेंट्री #ब्रिटेन #ऋषिसुनक #पीएमनरेंद्रमोदी #गोधराकांड #गुजरातदंगा #बीबीसी #SubahSamachar