BBC Documentry: JNU कैंपस में वामपंथी संगठनों ने निकाला विरोध मार्च, ABVP के छात्रों पर कार्रवाई न होने नराज
जेएनयू के लेफ्ट संगठनों से जुड़े छात्रों ने गुरुवार रात कैंपस में विरोध मार्च निकाला। कैंपस में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा लाइट बंद करने और एबीवीपी के छात्रों के पथराव करने पर अभी तक कोई कार्रवाई न करने पर नाराजगी जताई है। छात्रों ने 'नो टू सेंसरशिप' और 'इंड रिप्रेशन इन जामिया' जैसी तख्तियां लेकर मार्च निकाला। कार्रवाई के विरोध में छात्रों ने जबरदस्त नारेबाजी की। वहीं इससे पहले जेएनयू कैंपस में मंगलवार रात प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री इंडिया द मोदी क्वेश्चन देखने के दौरान विवाद मामले में वसंतकुंज (नार्थ) थाना पुलिस को बुधवार को तीन शिकायतें मिलीं। दो शिकायतें एबीवीपी और एक शिकायत आईसा की ओर से दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 23:45 IST
BBC Documentry: JNU कैंपस में वामपंथी संगठनों ने निकाला विरोध मार्च, ABVP के छात्रों पर कार्रवाई न होने नराज #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #BbcDocumentaryControversy #SubahSamachar