Ludhiana News: सुरक्षा चिंताओं के बीच बीबीएमबी की बैठक रद्द
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की सुरक्षा चिंताओं के चलते शुक्रवार को होने वाले बैठक रद्द हो गई है। बैठक में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लेना था। बोर्ड ने व्यापाक सुरक्षा प्रबंधन को लेकर पुलिस विभाग को भी पत्र लिखा था जिसमें बोर्ड ऑफिस के आसपास एक्सपलोसिव डिटेक्शन डिवाइस, स्निफर डॉग्स और ट्रैफिक कान्स्टेबल तैनात करने की अपील की थी। अब जल्द ही बोर्ड बैठक के लिए अगली तारीख तय की जाएगी। पंजाब में बाढ़ के हालात के बाद यह बैठक होने जा रही है जिसके चलते इसे अहम माना जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:02 IST
Ludhiana News: सुरक्षा चिंताओं के बीच बीबीएमबी की बैठक रद्द #BBMBMeetingCancelledAmidSecurityConcerns #SubahSamachar
