IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन से पहले बड़ा बदलाव, RCB स्टार समेत नौ खिलाड़ी लिस्ट में किए गए शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी-ऑक्शन से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नीलामी सूची में बड़ा बदलाव किया है। बीसीसीआई ने 1,005 नाम हटाकर 350 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कीथी, लेकिन कुछ घंटों बाद ही बोर्ड ने संशोधित सूची जारी करते हुए नौ नए खिलाड़ियों को शामिल कर लिया। इसके साथ ही अब कुल खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:52 IST
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन से पहले बड़ा बदलाव, RCB स्टार समेत नौ खिलाड़ी लिस्ट में किए गए शामिल #CricketNews #International #Bcci #Ipl2026Auction #SwastikChikara #ExRcbStar #RevisedAuctionList #NineNewPlayers #KlShrijith #ChamaMilind #SubahSamachar
