BCCI: चेतन शर्मा फिर बने चयन समिति के अध्यक्ष, इन पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर लगी बीसीसीआई की मुहर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) ने नई चयन समिति का एलान कर दिया है। चेतन शर्मा को एक बार फिर से इस पद कि लिए चुना गया है। उनके अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत के नाम पर मुहर लगी। बीसीसीआई को चयनकर्ता पद के लिए 600 से ज्यादा लोगों के आवेदन मिले थे। चयन समिति का चयनक्रिकेट सलाहकार समिति ने किया है। बीसीसीआई ने बताया कि चेतन शर्मा एक बार फिर से चयन समिति के अध्यक्ष होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 16:43 IST
BCCI: चेतन शर्मा फिर बने चयन समिति के अध्यक्ष, इन पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर लगी बीसीसीआई की मुहर #CricketNews #Bcci #All-indiaSeniorMenSelectionCommittee #ChetanSharma #ShivSundarDas #Subroto #SubahSamachar