What is BCCI Central Contract: क्या कोहली-रोहित की सैलरी से कटेंगे 2-2 करोड़, कैसे तय होता है खिलाड़ी का वेतन?
भारतीय क्रिकेट में अगले चक्र के बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट यानी केंद्रीय अनुबंध को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अप्रैल 2025 में जारी हुए पिछले कॉन्ट्रैक्ट के बाद अब नए चक्र से पहले यह खबर तेजी से फैल रही है कि टीम इंडिया के दो दिग्गज, विराट कोहली और रोहित शर्मा को अगले सत्र में वेतन कटौती का सामना करना पड़ सकता है। कोहली और रोहित सिर्फ एक प्रारूप, वनडे में टीम का हिस्सा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड इसे देखते हुए, एक ग्रेड कम करने पर विचार कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 11, 2025, 12:26 IST
What is BCCI Central Contract: क्या कोहली-रोहित की सैलरी से कटेंगे 2-2 करोड़, कैसे तय होता है खिलाड़ी का वेतन? #CricketNews #International #BcciCentralContracts #ViratKohli #RohitSharma #PayCut #SalaryDeduction #ContractGrades #A+Category #IndianCricket #SubahSamachar
