Team India: श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तानी सौंपने की अफवाहों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, सचिव सैकिया ने कही यह बात
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस अय्यर को लेकर चल रही कप्तानी की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि अय्यर को वनडे टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन अब बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इस विषय पर किसी स्तर पर कोई बातचीत नहीं हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 09:46 IST
Team India: श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तानी सौंपने की अफवाहों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, सचिव सैकिया ने कही यह बात #CricketNews #International #BcciClarifies #ShreyasIyer #ShreyasIyerCaptaincy #CaptaincyRumours #NoSuchDiscussionsYet #SubahSamachar