BCCI Meeting: भारतीय खिलाड़ियों के लिए अब यो-यो टेस्ट के साथ 'डेक्सा' भी जरूरी, जानें इनके बारे में सब कुछ

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन और आगे के रोडमैप को तैयार करने को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें से ज्यादातर फैसले खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर लिए गए हैं। अब यो-यो टेस्ट और डेक्सा में पास होना खिलाड़ियों के राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए जरूरी कर दिया गया है। यो-यो टेस्ट में कोरोना के दौरान खिलाड़ियों के मेंटल हेल्थ को देखते हुए थोड़ी नरमी बरती गई थी। हालांकि, अब फिर से यो-यो टेस्ट को जरूरी कर दिया गया है। साथ ही डेक्सा जिसे ड्यूअल एनर्जी एक्स-रे एब्जॉर्पटियोमेट्री कहते हैं, लागू किया गया है। आइए इन दोनों के बारे में जानते हैं यो-यो टेस्ट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BCCI Meeting: भारतीय खिलाड़ियों के लिए अब यो-यो टेस्ट के साथ 'डेक्सा' भी जरूरी, जानें इनके बारे में सब कुछ #CricketNews #International #BcciReviewMeeting #KnowAbout #YoYoTest #Dexa #DualEnergyX-rayAbsorptiometry #For #Criteria #WhatIsDexa #WhatIsYoYoTest #PlayersSelection #PlayersFitness #IndianTeam #SubahSamachar