BCCI: बीसीसीआई अध्यक्ष पर कब तक होगा फैसला? सचिव देवजीत सैकिया ने दिया जवाब;  रोजर बिन्नी ने छोड़ा था पद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने रोजर बिन्नी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अध्यक्ष पद को लेकर बयान दिया है। सैकिया ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में बोर्ड अध्यक्ष पद को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा करेगा। बिन्नी ने जुलाई में 70 साल होने के बाद पद छोड़ दिया था। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, कोई भी शीर्ष अधिकारी 70 साल की उम्र के बाद पद पर नहीं बना रह सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BCCI: बीसीसीआई अध्यक्ष पर कब तक होगा फैसला? सचिव देवजीत सैकिया ने दिया जवाब;  रोजर बिन्नी ने छोड़ा था पद #CricketNews #National #BcciSecretary #DevajitSaikia #BcciPresident #RogerBinny #BcciAgm #SubahSamachar