Video: 'आपने मुझे बल्लेबाजी करते नहीं देखा', राहुल द्रविड़ ने शतकवीर सूर्यकुमार यादव का लिया मजेदार इंटरव्यू
भारत ने श्रीलंका को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया। शनिवार (सात जनवरी) को राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में उसने 91 रनों से बड़ी जीत हासिल की। टीम इंडिया के लिए इस मैच में सूर्यकुार ने शतक लगाया। सूर्या ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीसरा शतक लगाया। इसके बाद उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ को इंटरव्यू भी दिया। बीसीसीआई ने इस इंटरव्यू को शेयर किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 12:58 IST
Video: 'आपने मुझे बल्लेबाजी करते नहीं देखा', राहुल द्रविड़ ने शतकवीर सूर्यकुमार यादव का लिया मजेदार इंटरव्यू #CricketNews #National #Bcci #VideoWatch #RahulDravid #SuryakumarYadav #RahulDravidSuryakumarYadavInterview #IndiaVsSriLanka #IndVsSl #IndVsSl3rdT20i #Rajkot #IndiaVsSriLanka3rdT20i #SubahSamachar