बरेली बवाल: आरोपी नफीस के बरातघर पर चला बुलडोजर, मौलाना तौकीर को शरण देने वाले फरहत का घर सील
बरेली में बवाल के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन ने उनकी अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। बीडीए ने शनिवार को आरोपी डॉ. नफीस केजखीरा स्थित बरातघर रज़ा पैलेस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। यहां कार्रवाई करनेसे पहले भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। उधर, फाइक एन्कलेव में मौलाना तौकीर रजा को शरण देने वाले फरहत केमकानको सील कर दिया गया है। वहींसैलानी में अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर से चला है। डॉ. नफीस और उसके बेटे को जेल भेजा जा चुका है। उसकी मार्केट को बवाल के बाद सील कर दिया गया था। अब उसके बरातघर पर कार्रवाई हुई है। शनिवार दोपहर जखीरा स्थितबरातघर रज़ा पैलेस पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया।मौके पर पहुंचे किला इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया किआला अधिकारियों के निर्देश पर फोर्स तैनात की गई है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी या सीलिंग की इसकी जानकारी नहीं है। कुछ देर बाद जिला प्रशासन और बीडीए के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह भी पढ़ें-UP News:बरेली में सांसद-विधायक समेत कई सपा नेता नजरबंद, राष्ट्रीय प्रवक्ता नेहा यादव बोलीं- भाजपा में खौफ बीडीए की टीम ने तीन बुलडोजरों से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले बुलडोजर से बरातघर का गेट तोड़ा गया। इसके बाद अन्य हिस्से पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से खलबली मच गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 14:54 IST
बरेली बवाल: आरोपी नफीस के बरातघर पर चला बुलडोजर, मौलाना तौकीर को शरण देने वाले फरहत का घर सील #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Bulldozer #BdaBareilly #NagarNigam #BareillyViolence #Police #SubahSamachar