Bareilly News: बरेली में मेट्रो चलाई जाएगी या लाइट मेट्रो... मंथन करेंगे बीडीए और राइट्स के अफसर

बरेली में दो साल पहले शुरू हुई शहर में मेट्रो संचालन की कवायद मंगलवार को बीडीए और राइट्स के अफसरों की बैठक में कुछ औरआगे बढ़ जाएगी। इसमें यह साफ हो जाएगा कि मेट्रो का संचालन किया जाएगा या फिर लाइट मेट्रो चलाई जाएगी। शहर में दो रूटों परमेट्रो का संचालन प्रस्तावित है। काम भी दो चरणों में होना है। शहर में मेट्रो के संचालन की कवायद दो साल पहले शुरू हुई थी। इसी वर्ष जुलाई में कार्रवाई कुछ आगे बढ़ी। इसके बाद अब फिर बैठकहोगी। शासन ने मेट्रो की डीपीआर से लेकर नक्शे और रूट के सर्वेक्षण की जिम्मेदारी बीडीए को दी है। बीडीए ने राइट्स कंपनी कोइसकी जिम्मेदारी सौंपी है। Special Trains:त्योहार पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, बरेली होते हुए गुजरेंगी 36 विशेष ट्रेनें राइट्स मेट्रो के लिए डीपीआर तैयार कर बीडीए को सौंप चुकी है। परियोजना पर तीन से पांच हजार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। मंगलवार को होने वाली बैठक में लाइट मेट्रो और मेट्रो के संचालन की संभावना और इस पर आने वाले खर्च पर भी मंथन किया जाएगा। राइट्स ने बीडीए को ट्रैफिक और सिस्टम चयन रिपोर्ट भी दी है। इसमें यातायात अध्ययन, यात्रा मांग पूर्वानुमान, सवारियों का अनुमानआदि शामिल हैं। अंतिम एएआर और अंतिम डीपीआर भी अगले दो सप्ताह में दे दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बरेली में मेट्रो चलाई जाएगी या लाइट मेट्रो... मंथन करेंगे बीडीए और राइट्स के अफसर #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #MetroRail #BareillyNews #SubahSamachar