होली 2025 : सावधान, कहीं केमिकलयुक्त रंग न बिगाड़ दे आपकी रंगत, कैसे बचें ये खबर आपके लिए जरूरी है

होली को लेकर लोगों में एक अलग उत्साह होता है। होली का त्योहार हो और रंग न खेला जाए, ऐसा नहीं हो सकता। इस बीच बाजार में केमिकल युक्त रंगों की भी भरमार है। ऐसे में चिकित्सकों की मानें तो थोड़ी सतर्कता आपको रंगों से होने वाली बीमारियों से बचा सकती है। जिला अस्पताल में तैनात डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि रंगों में मिला केमिकल एलर्जी का कारक होता है। इसलिए हर्बल रंग बेहतर हैं। यदि कोई रंग लगा भी दे तो जबरन साबुन या सर्फ से नहीं रगड़ना चाहिए। इससे त्वचा छिल सकती है। इन्फेक्शन का खतरा रहता है। इसलिए रंग को साबुन या शैंपू से धीरे-धीरे हटाएं। इसके अलावा रंग खेलने से पहले त्वचा पर नारियल तेल लगाना चाहिए, इससे रंग आसानी से हट जाता है। इन बातों का रखें ध्यान -केमिकल युक्त रंगों से परहेज करें। -होली खेलने से पहले शरीर पर नारियल के तेल से मालिश करें। -जल्द से जल्द रंग हटाने का प्रयास करें, देर तक शरीर पर रंग न लगा रहने दें। केमिकल युक्त रंग से एलर्जी के लक्षण -रंग लगने के बाद खुजली जैसे लक्षण आना। -रंग खेलने के बाद शरीर पर जगह जगह लाल चकते पड़ना। -रंग लगने के बाद शरीर पर जगह-जगह दाने उभर आना।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




होली 2025 : सावधान, कहीं केमिकलयुक्त रंग न बिगाड़ दे आपकी रंगत, कैसे बचें ये खबर आपके लिए जरूरी है #CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaNews #BalliaUpdate #BalliaAdministration #BalliaPolice #UpNews #SubahSamachar