Gurugram News: गैस लाइन के पास बरतें सावधानी

गुरुग्राम। हरियाणा सिटी गैस सर्विस ने लोगों से अपील की है कि जहां भी गैस पाइप लाइन जा रही है, वहां पटाखे चलाने से बचे। सिटी गैस सर्विस ने लोगों से अपील की है कि जहां गैस पाइप, लाइन बिछाने, ड्रेनेज या पेयजल की लाइन बिछाने के लिए खोदाई का काम किया गया है, वहां अधिक सावधानी बरतें। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाइप लाइन के आस-पास पटाखे नहीं चलाने की गुजारिश की गई है। किसी दुर्घटना की आशंका से बेहतर है कि बचाव के उपाय किए जाए। विभिन्न आरडब्ल्यूए संगठनों ने अपने समूह में इस अपील को साझा कर लोगों को ऐसी जगहों पर पटाखे नहीं चलाने के निर्देश दिए हैं जहां से पीएनजी की लाइनें गुजरी है। सेक्टर-21 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रकाश लांबा ने बताया कि सेक्टर में पानी और स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाने के लिए खोदाई की गई है। उन जगहों पर पीएनजी की लाइन भी गुजरती है। ऐसे में लोगों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए,ऐसी जगहों पर पटाखो नहीं चलाने के सुझाव दिए गए हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: गैस लाइन के पास बरतें सावधानी #BeCarefulNearGasLines. #SubahSamachar