सावधान अब ट्रैफिक चालान के नाम पर ठग रहे जालसाज, रहें सतर्क : एसपी
- एसपी आस्था मोदी ने लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की अपील कीसंवाद न्यूज एजेंसी कैथल। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि साइबर अपराध के ठगों ने अब ठगी का नया तरीका इजाद किया है। जालसाज खुद को ट्रैफिक पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को व्हाट्सएप पर ट्रैफिक चालान के नाम पर एक एपीके फाइल भेज रहे हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इस फाइल को डाउनलोड और ओपन करता है तो उसका मोबाइल फोन हैक हो जाता है जिससे ठग बैंकिंग डिटेल्स, व्यक्तिगत जानकारियां और ओटीपी आदि तक पहुंच बना लेते हैं और आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं। ठग व्हाट्सएप को हैक करके आपके निजी सभी व्हाट्सएप ग्रुप में भी वह एपीके फाइल डाल देते हैं ताकि अन्य लोग उस फाइल को डाउनलोड करें और वे ठगी के लिए नया शिकार ढूंढ सके। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए है लेकिन आमजन की सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। ये बरतें सावधानियां : किसी भी अनजान लिंक या एपीके फाइल को फोन में डाउनलोड न करें। व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया पर आए चालान संबंधी संदेशों पर विश्वास न करें।ट्रैफिक चालान केवल सरकार की आधिकारिक पोर्टल/वेबसाइट या एम-परिवहन और ई-चालान जैसे अधिकृत एप पर ही देखें।अगर आपने फाइल डाउनलोड कर ली है तो सबसे पहले अपने फोन का नेट बंद करें। उसके बाद उस एप को ढूंढकर डिलीट करें।एसपी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाना/साइबर पुलिस स्टेशन पर दें। उन्होंने नागरिकों से सतर्क और जागरूक रहने की अपील की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:02 IST
सावधान अब ट्रैफिक चालान के नाम पर ठग रहे जालसाज, रहें सतर्क : एसपी #BeCareful #NowFraudstersAreCheatingInTheNameOfTrafficChallan #BeAlert:SP #SubahSamachar