Poonch News: निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग से जाएं तो बरतें सावधानी

संवाद न्यूज एजेंसी पुंछ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहन शर्मा ने यातायात पुलिस अधिकारियों के साथ पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुंछ से सुरनकोट के बीच मदाना क्षेत्र का दौरा किया, जहां कुछ दिन पहले एक दुर्घटना हुई थी। उन्होंने जनता को सलाह दी कि वे पुंछ से जम्मू तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।मदाना क्षेत्र में हादसा गाड़ी पर पत्थर गिरने से हुआ था। इसके अलावा उसी रात एक अन्य दुर्घटना तब हुई थी, जब जाइलो गाड़ी कलाई में पुलस्त्य नदी में गिर गई थी। एएसपी ने यातायात पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चालकों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए। खासकर कलाई से भाटा धुरियां तक की सड़क जिसमें चोपड़ा करण का कार्य चल रहा है। मोहन शर्मा ने कहा कि यदि बारिश हो रही है तो सभी यात्रियों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि भूस्खलन और पत्थरों के गिरने का खतरा बढ़ जाता है। वाहन चलाते समय धैर्य रखें और पूरी सावधानी बरतें, इससे जोखिम कम होगा और सभी की सुरक्षा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि चालकों को यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Poonch News: निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग से जाएं तो बरतें सावधानी #BeCarefulWhileTravelingOnANationalHighwayUnderConstruction #SubahSamachar