Balrampur News: सुरक्षा को लेकर रहें सतर्क, कड़ी मेहनत कर पाएं सफलता
उतरौला। अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से बृहस्पतिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। बेटियों को साइबर अपराध व डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। सुरक्षा को लेकर बेटियों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया। कड़ी मेहनत से सफलता पाने के टिप्स दिए गए। सीओ उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 में सभी थानों में एंटी रोमियो टीम की तरफ से बेटियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सभी बेटियां इसका ध्यान रखें कि वह अपनी तस्वीर और निजी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें। साइबर अपराधी इससे नुकसान पहुंचा सकते हैं। नायब तहसीलदार उतरौला प्रतिभा मौर्या ने कहा कि हम लोग टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिविटी का फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं। साइबर ठगी से बचने के लिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर हमें अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करना चाहिए। किसी अनजान काॅल को रिसीव न करें। किसी अंजान लिंक पर क्लिक न करें।महिला सब इंस्पेक्टर शालिनी सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करें तो उपयोगी है लेकिन गलत कार्य में प्रयोग करना उतना ही खतरनाक भी है। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर हमें कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालनी चाहिए। कहा कि महिलाओं के लिए सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क संचालित है। वीमेन पावर लाइन 1090 पर भी शिकायत दर्ज कराकर पुलिस की सहायता प्राप्त की जा सकती है। महिला विशेषज्ञ ज्ञान कुमारी ने बेटियों को कॅरिअर संवारने के टिप्स दिए। कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी है कि टाइम मैनेजमेंट के अनुसार पढ़ाई करें। अच्छी सफलता के लिए रीजनिंग और करेंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दें। विद्यार्थियों के सवालों का दिया जवाबपुलिस की पाठशाला में बेटियों ने बेबाकी से अपने सवाल पूछे। छात्रा नंदनी ने साइबर अपराध के लिए 1930 पर कॉल करने की तरीका पूछा। छात्रा खुशबू ने भेदभाव को लेकर सवाल किया। छात्रा ज्योति गुप्ता ने 1090 पर फोन करने के बारे में पूछा। छात्रा प्रिया ने अपराधियों पर कार्रवाई के बारे में सवाल किया। छात्रा शालिनी देवी ने यूपी 112 के बारे में जानकारी मांगी। सीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी बेटियों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:32 IST
Balrampur News: सुरक्षा को लेकर रहें सतर्क, कड़ी मेहनत कर पाएं सफलता #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar