PPC 2025: चुनौतीपूर्ण समय में अपनी ताकत को पहचानें, सीखने के नए तरीके खोजें': विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर

Pariksha Pe Charcha 2025: अभिनेता विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर ने रविवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा में स्कूली छात्रों से कहा कि केवल परीक्षा ही नहीं, बल्कि जीवन में उत्तीर्ण होने के लिए पढ़ाई करें और चुनौतीपूर्ण समय में अपनी ताकत पहचानें। परीक्षा पे चर्चा (PPC) के एक विशेष सत्र में अभिनेताओं ने अपने स्कूल के अनुभव, परीक्षा के तनाव से निपटने, माता-पिता की अपेक्षाओं और लचीलेपन के महत्व को साझा किया। यह एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं। पारंपरिक टाउन हॉल प्रारूप से हटकर, इस बार प्रधानमंत्री ने अधिक अनौपचारिक माहौल को प्राथमिकता दी और बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के साथ वार्षिक बातचीत के लिए उन्हें दिल्ली की प्रतिष्ठित सुंदर नर्सरी ले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 13:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PPC 2025: चुनौतीपूर्ण समय में अपनी ताकत को पहचानें, सीखने के नए तरीके खोजें': विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर #Education #National #Ppp2025 #SubahSamachar